लोकसभा चुनाव जब हो रहे थे तभी जानकर बता रहे थे की अगर फिर से मोदी जीते तो फिर 2 बड़े राज्यों में कांग्रेस की सरकार जाएगी, वो राज्य थे कर्णाटक और मध्य प्रदेश
और अब ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है, कर्नाटका और मध्य प्रदेश में विधायक गायब बताये जा रहे है
कर्णाटक में कांग्रेस के 5 और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 10 विधायक गायब बताये जा रहे है, जानकारी के अनुसार अमित शाह ने दोनों राज्यों में राजनितिक खलबली मचाई हुई है
सबसे ज्यादा चर्चा कर्णाटक को लेकर है जहाँ पर बीजेपी के एक नए निर्वाचित सांसद ने ये बयान दिया की वो जल्द ही येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनायेंगे और उनको 5-6 कांग्रेस विधायक गिफ्ट करेंगे
कर्नाटक में 5 और मध्यप्रदेश में 10 कांग्रेस के MLA लापता बता रहे हैं !!
अमित शाह ने तो चारों तरफ भसड़ मचा रखी है !! :
कर्णाटक के अलावा मध्य प्रदेश में भी स्तिथि ये ही है
कुछ ही समय पहले बीजेपी के बड़े नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था की कमलनाथ अब सिर्फ 20-22 दिन ही मुख्यमंत्री रहेंगे, उसके बाद वो मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं इसपर बड़ा प्रश्नचिन्ह है
आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों ही राज्यों में नयी सरकार बन सकती है और अभी से राजनितिक तौर पर दोनों ही राज्यों में अमित शाह ने खलबली सी मचाई हुई है
Manthan News Just another WordPress site
