Breaking News

(शिवपुरी) ब्राह्मण समाज का सम्मान समारोह 9 जून को

ब्राह्मण समाज का सम्मान समारोह 9 जून को

– ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान छात्रों के साथ विप्र समाज के पत्रकारों का होगा सम्मान
-सात जोड़ों का हुआ पंजीयन
शिवपुरी ब्यूरो। सर्व ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 वीं बार शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में संपन्न होने जा रहा है प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रदेश संयोजक रामजी व्यास विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा व पुरूषोत्तमकांत शर्मा ने बताया कि शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में  ब्राह्मण समाज का विवाह सम्मेलन 10 जून को भव्यता के साथ होने जा रहा हैं। श्री पिपलौदा ने बताया कि अभी तक सात जोड़ों के पंजीयन फार्म भरे जा चुके हैं और यह कार्य 2 जून तक आवेदन फार्म भरे जायेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि 80 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। प्रतिभावान छात्र एवं छात्रायें अपनी अंकसूची की छायाप्रति पुरूषोत्तमकांत शर्मा जिला पंचायत के सामने हाथी खाना तथा महावीर मुदगल न्यू शिव कॉलोनी वीरेन्द्र रघुवंशी की कोठी के पास एवं श्रीमती सावित्री भटेले कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी, अर्पित शर्मा बेचैन विवेकानंद पुरम कॉलोनी फिजीकल, राजकुमार शर्मा पत्रकार स्वदेश कार्यालय तथा श्रीमती रेणू भार्गव महल कॉलोनी में जमा कराऐं। 
सम्मेलन के पुरूषोत्तमकांत एवं पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष बीएम शर्मा एवं महेश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में वर पक्ष की उम्र 21 वर्ष से तथा वधु पक्ष की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।  पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं तथा सम्मेलन के घनश्याम शर्मा तथा धर्मेन्द्र भराद्वाज ने बताया 9 जून को होने वाले सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। जिसमें हमारे समाज के वर्ष 2019 में कक्षा 10 एवं 12 वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा तथा समाज के उच्च पदों पर चयनित प्रतिभाओं का भी सम्मान ब्राह्मण समाज द्वारा किया जाएगा तथा समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। समिति ने निर्णय लिया है। 2 जून तक पंजीयन किए जायेंगे। इसके बाद कोई विचार नहीं किया जाएगा। सफल बनाने की अपील करने वालों में पं. राजेन्द्र दुबे, आरडी शर्मा,  संजय गौतम, हरिशंकर दुबे, कौशल गौतम, डॉ. एएल शर्मा, प्रमोद भार्गव, अरूण भार्गव, सोनू बिरथरे, नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी दिलीप मुदगल, भगवत शर्मा, कैलाश दुबे, भानू दुबे, डॉ. सुखदेव गौतम, विपिन शुक्ला, पं. विजय शर्मा, रघुवीर पाराशर, उमेश भारद्वाज, पं. अशोक शर्मा कूडा जागीर, राकेश शर्मा, शैलेन्द्र टेड़िया,पंकज भार्गव, राजकुमार सड़ैया, महावीर मुदगल, श्रीमती सावित्री भटेले, श्रीमती शशि शर्मा,राजकुमार शर्मा, केबी शर्मा लालू,दिलीप त्रिवेदी, शिवकुमार शर्मा, नरेन्द्र डिगर्रा, अखिलेश शर्मा कूड़ा, अजय भार्गव, संजय भार्गव, बृजेश शर्मा बमरा, रामशंकर दुल्हारा, नीरज सड़ैया, रोहित मिश्रा, अजय शर्मा, रामलखन मुडौतिया, बृजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा पार्षद, महेन्द्र समाधिया, आकाश शर्मा, किशोर जैमिनी, ललित मुदगल,  गजेन्द्र समाधिया, पुरूषोत्तम शर्मा ककरौआ, घनश्याम शर्मा, राकेश धोवनी, राजीव शर्मा, राजू शर्मा पिपरघार, सतेन्द्र उपाध्याय, विपिन पचौरी, सत्यम नायक, राजेन्द्र पिंकी, संजीव शर्मा  बंटी  गणेश प्रसाद मालवीय, अतुल शर्मा ठेकेदार, अनिल अवस्थी, संतोष शर्मा आदि  शामिल हैं।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …