(मप्र)। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम 15 मई को घोषित होगा। मंडल सचिव अजय गंगवार ने कहॉ है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो गया है। 15 को दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। इस वर्ष 18.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 3864 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा दी थी। 5 मई तक लगभग सभी केंद्रों पर भेजी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है।
परीक्षा में बैठे छात्र अपने MP Board 2019 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा होस्ट किए गए ऑफिशियल रिजल्ट पार्टनर वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।
मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा राज्य में 7 हजार से ज्यादा सेंटर पर आयोजित की थी। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की थी। 12वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थी।
MP Board Result 2019: ऐसे चेक करें
– मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
– होमपेज पर MP Board Result 2019 पर क्लिक करें।
– लॉगइन करने के लिए रोल नंबर व अन्य डिटेल्स एंटर करें।
– रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
– इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
नतीजों के तुरंत बाद, मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल MPSOS कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ परीक्षा का आयोजन करेगा, जो बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन इसे क्लियर नहीं कर सके। उसी के परिणाम जुलाई 2019 में ओपन स्कूल द्वारा घोषित किए जाएंगे। इस तरह से छात्र एक साल भी नहीं चूकेंगे।
Check Also
लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000
🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …