*नामांकन सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ,श्री भूपेंद्र सिंह भी रहेंगे उपस्तिथ।*
शिपुरी,
शिवपुरी गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ के पी यादव 22 अप्रैल दिन सोमबार को अपना नामांकन भरेंगे।
नामांकन महारैली एवं सभा में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव होंगे साथ ही लोकसभा प्रभारी श्री महेंद्र सिंह यादव लोकसभा संयोजक श्री सूर्यप्रकाश तिवारी,पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया,श्री भूपेंद्र सिंह,श्री वीरेंद्र रघुवंशी,श्री गोपीलाल जाटव विशेष रुप से शामिल होंगे। लोकसभा प्रभारी श्री महेंद्र सिंह यादव एवं शिवपुरी के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा प्रत्याशी डॉ के पी यादव 22 अप्रैल को अशोकनगर से चलकर गुना से भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ म्याना, बदरवास,लुकवासा,कोलारस, सेसई, बडौदी गुना बायपास,झांसी तिराहा होकर सभा स्थल शिवपुरी होटल के सामने ए बी रोड पर आमसभा का आयोजन सुबह 11 बजे किया जा रहा है । आमसभा के उपरांत भाजपा प्रत्याशी डॉ के पी यादव रैली के साथ कोर्ट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
साथ ही बड़ी संख्या में शिवपुरी गुना अशोकनगर के भाजपा परिवार के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण नामांकन के लिए आयोजित रैली में शामिल होगें। पूरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी के नामांकन को लेकर जबरदस्त उत्साह का वातावरण है । जिले की पिछोर, खनियाधाना, बामौर, खोड़, रन्नौद, कोलारस, बदरवास, शिवपुरी ग्रामीण और शहर क्षेत्र से पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक आज जिला मुख्यालय पर एकत्रित होंगे ।
नामांकन रैली व सभा के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,श्री नरेंद्र विरथरे पैनलिस्ट धैर्यबर्धन शर्मा ,श्री राघवेंद्र गौतम,श्री राजू बाथम,श्री सुशील रघुवंशी, श्री सुरेन्द्र शर्मा,श्री प्रहलाद भारती, श्री ओमप्रकाश खटीक,श्री माखनलाल राठौर,श्री देवेंद्र जैन,श्री कामताप्रसाद बेमटे, श्री रमेश खटीक,श्री अजीत जैन,श्री प्रीतम लोधी,श्री राजकुमार खटीक,श्री जगराम सिंह यादव,श्री ओमप्रकाश शर्मा,अशोक खण्डेलवाल,श्री दिलीप मुदगल,श्री तेजमल सांखला,श्री हेमंत ओझा,श्री रामू विंदल,श्री अनुराग अष्ठाना,श्री ओमी जैन,डॉ राकेश राठौर,अमित भार्गब,श्री भानू दुबे,श्री सोनू विरथरे,श्री धनपाल यादव,श्री मुकेश सिंह चौहान,श्री नरेन्द्र आर्य,डॉ महेश आदिवासी,श्री मति वीनू शर्मा,श्रीमती लक्ष्मी जाटव, श्री मति सरोज धाकड़,श्रीमती नवप्रभा पड़रया,श्री रामकरण यादव,श्री केरन सिंह ,श्री दिनेश रावत,श्री विकास पाठक,श्री भानु जैन,श्री बनवारीलाल ,श्री हेमपाल दांगी,श्री विपिन खेमरिया,श्री राधेश्याम बंसल,ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओ से आग्रह किया है कि भाजपा प्रत्याशी डॉ के पी यादव के सभा एवं नामांकन में अधिक से अधिक संख्या में पहुचे।