Breaking News

पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किसानो की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम लिखा पत्र

दतिया-मध्यप्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहू की फसल की खरीदी की जा रही है अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है गेंहू की फसल में दाग पड़ने के कारण ख़रीदी केंद्रों पर नही खरीदे जा रहे है इसी को लेकर पूर्व मंत्री एव दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है।

पत्र में मेरा आपसे अनुरोध है कि मैंने दतिया विधानसभा के गांव बाजनी, भागौर, चौपरा, पलोथर, सलैया , पवार पठारी , बिलौनी, डांग, नौनेर, खदराबनी, उदगंवा, नन्दपुर ग्राम बामरोल के ओला प्रभावित गांव का निरीक्षण किया। मैं हमारे अन्नदाताओ कि परेशानी देखकर बहुत दुःखी हूं। किसानों की फसलें खराब हो गयी हैं। अगर आपको चुनावी पर्यटन से थोड़ी फुर्सत मिल जाए तो महोदय जरा इस और भी ध्यान दें ,जिस किसान को कर्ज माफ और बिजली बिल हाफ के झांसे में फंसाकर आपने सरकार बनाई है। आज वही अन्नदाता संकट के दिनों से गुजर रहा है।
सोसाइटी एवं खरीदी केंद्र किसानों का गेहूं खराब बताकर वापस कर रहे हैं, आपके जमीनी अधिकारियों को यह बात समझ में आनी चाहिए कि ओला और बारिश के चलते गेहूं का रंग बदलता है। मेरी आपसे मांग है की हमारे अन्नदाता के गेहूं को खरीदा जाए,उन्हें परेशान न किया जाय और किसानों को हर सम्भव सुविधा जल्द से जल्द प्रदान की जाए।
खरीद केंद्रों पर किसानों को तीन दिन रुकना पड़ रहा है। किसानों को 1840 /-की पर्ची दी जा रही है उसमें बोनस का उल्लेख नहीं है आंकड़े बताते हैं कि आपने द्वारा कराई जा रही खरीद की स्पीड बहुत धीमी है। आपने आज दिनांक तक 15 लाख 11 हजार मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की है। जबकि हमारी भाजपा सरकार ने पिछले साल वर्ष 2018 -19 में आज ही की तारीख तक 32 लाख 19 हजार मीट्रिक टन गेंहू की खरीद कर ली थी। जो इस साल की आपकी अब तक कि कुल खरीदी से दोगुनी थी।
माननीय कमलनाथ जी पूर्व की हमारी सरकार एक हेक्टेयर पर किसानों से 42 क्विंटल गेंहू की खरीदी समर्थन मूल्य पर करती थी। परंतु आपकी सरकार द्वारा किसानों के साथ भेदभाव करते हुए खरीदी की मात्रा को कम करते हुए एक हेक्टेयर पर मात्र 30 क्विंटल ही गेंहू खरीदी कराई जा रही है। जबकि इस बार सिंचाई की अच्छी व्यवस्था के चलते किसानों के यहाँ बम्पर गेहूं की पैदावार हुई है। किसानों से एक हेक्टेयर पर 42 क्विंटल की खरीद होनी चाहिए। कमलनाथ जी आप पूरे प्रदेश के मुखिया हैं और प्रदेश का हर किसान आपकी ओर आस की टकटकी लगाए देख रहा है लेकिन आपका सिस्टम उसका विश्वास तोड़ रहा है ।
मध्य प्रदेश का किसान हमारा अन्नदाता है कृपया उसकी परेशानी का हल जल्द से जल्द कीजिए।

Check Also

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से की कठोर अपील, बैराड में पानी की समस्या पर जताई चिंता

🔊 Listen to this शिवपुरी पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से क्षेत्र की …