*पार्टी तो सिर्फ एक भारतीय जनता पार्टी ही बची है बाकी तो सब परिवार हो गए डॉ नरोत्तम मिश्रा*
*कभी-कभी जोड़ियां मोदी के डर से भी बनती हैं*
*जिस मैदान को 42 नेता मिलकर नहीं भर पाए उस मैदान हमारे अकेले जवाज चौकीदार नरेंद्र मोदी ने भर दिया*
*झांसी 9/4/2019*
आज उत्तर प्रदेश लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा का नामांकन दाखिल कराने झांसी पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं उत्तर प्रदेश चुनाव लोकसभा चुनाव सह प्रभारी डॉ नरोत्तम मिश्रा झाँसी में सभा को संबोधित करते हुए बोले पार्टी तो बस एक भारतीय जनता पार्टी ही बची है बाकी तो सब की सब परिवार हो गए सब की सब परिवार चुनाव लड़ रहे है डॉ मिश्रा ने कहा मुलायम सिंह चाहते है उनका बेटा सेट, हो जाए लालू यादव चाहते हैं उनका बेटा सेट हो जाए मायावती चाहती है उनका भैया भतीजा सेट हो शरद यादव चाहते हैं उनका भतीजा सेट हो जाए सोनिया गांधी चाहती है राहुल सेट हो जाए पर नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हिंदुस्तान सेट हो जाये बस यही चुनाव की एक छोटी सी भिट्ट है एक व्यक्ति है जो देश की चिंता कर रहा है बाकी जो पार्टियां है वह अपने परिवार की चिंता कर रहे हैं इस छोटी सी भिप पर यह लोकसभा चुनाव है डॉ श्री मिश्रा ने कहा कि आपने कोलकाता की नरेंद्र मोदी जी की रैली देखी होगी उसी जगह 2 महीने पहले 42 नेताओं ने रैली की उस जगह को 42 नेताओं ने एक साथ होकर नहीं भर पाये वही अकेले उस मैदान को चौकीदार नरेंद्र मोदी ने भर दिया डॉ मिश्रा ने ममता बनर्जी का नाम लेते हुए कहा कि ममता दीदी जब रैली कर रही थी तब लग रहा था कि यह प्रधानमंत्री भर्ती मेला चल रहा है। सारे एक एक दूसरे के धुर विरोधी एक मंच पर बैठे थे अब तक जो चुनाव होते थे वह महंगाई ओर भ्रष्टाचार पर होते थे पर इस बार का चुनाव ना महंगाई पर है ना भ्रष्टाचार पर इस बार का चुनाव मोदी लाओ या मोदी हटाओ पर है डॉ मिश्रा ने दोबारा तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा लालू प्रसाद यादव का बेटा तेजस्वी मोदी जी को भ्रष्ट कहने की कोशिश कर रहा था तब मेरी इच्छा हुई कि मैं ट्वीट कर कहूं कि यदि मोदी जी भ्रष्ट है तो तुम्हारे पिताजी तो स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल में हैं श्री मिश्रा ने कहा कोलकाता में सारे के सारे दल एक मंच पर थे पर किसी के पास देश को लेकर विजन नहीं था इनमें से किसी की भी हिंदुस्तान में कहीं पर भी रैली हो जाए पर इनके कवमंच से भारत माता की जय का नारा नहीं निकलता आज तक आपने राहुल गांधी के मुंह से सुना क्या कि उन्होंने कभी बंदे मातरम या भारत माता की जय कहां हो इनके यहां देश का सोच नहीं है इनके यहां सिर्फ परिवार का सोच है उत्तर प्रदेश में आओ तो यहां तो स्थिति अलग प्रकार की है मैं मध्यप्रदेश में था तो वहां दो दलीय व्यवस्था है यहां बहुदलीय व्यवस्था है डॉ श्री मिश्रा ने कहा में सोचता था जोड़ियां भगवान बनाता है पर यहां देखा की जोड़ियां भगवान तो बनाता ही पर कभी कभी मोदी के डर से भी जुड़ी है बन जाया करती हैं बुआ और बबुआ की जोड़ी बन गई एक दूसरे के धुर विरोधी उत्तर प्रदेश में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं