![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/07/khur.jpg)
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा
भारतीय फौज पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी कर रही
दावा: कार्रवाई 16-20 अप्रैल के बीच हो सकती है
सैन्य कार्रवाई करने की योजना
कुरैशी ने दावा किया है कि भारत में चल रहे चुनाव के बीच भारत अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पाकिस्तान के खिलाफ अधिक सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। उन्होंने इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की गुहार लगाई। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने मुल्तान में मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि पाक सरकार के पास विश्वसनीय सूचना है कि भारत एक नई योजना तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर एक और हमले की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार,यह कार्रवाई 16-20 अप्रैल के बीच हो सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य देशों को पहले ही दे दी है।