Breaking News

अवैध खनन पर वन विभाग की कार्यवाही अवैध खनन करती हुई एक जेसीबी मशीन जब्त

पिछोर वन परिक्षेत्र मानपुर कक्ष क्रमांक पी1099 में अवैध खनन करते हुए गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने एक जेसीबी को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर रवि पटेरिया, सुदामा मिश्रा, रोहित शर्मा, कौशल शर्मा की टीम रात में वनक्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी उन्हें एक जेसीबी मशीन खनन करने की आवाज सुनाई दी तो टीम ने उसकी खोजबीन की इसके बाद मौके पर पहुंचकर वन टीम ने जेसीबी को जब्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में रखवा दिया है। सूत्रों की माने को ये अवैध खनन मानपुर के सरपंच के संरक्षण में किया जा रहा था। 

बाईट:- श्री रविशंकर पटेरिया (डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र पिछोर)
पिछोर से गोविंदा शर्मा की खास रिपोर्ट

Check Also

शिवपुरी में सोशल मीडिया पर राम और अंबेडकर को लेकर विवादित पोस्ट: तीन थानों में एफआईआर, IT एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और संविधान निर्माता …