शिवपुरी, 26 मार्च 2019/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसभा ने आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी पहुंचकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए जा रहे ईव्हीएम एवं वीवीपेट, एम3 से संबंधित बौद्धिक
क्षमता संबर्धन कार्यक्रम प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता के साथ लें।
उन्होंने कहा कि ईव्हीएम, वीवीपेट एवं एम3 के संबंध में किसी भी प्रकार की शंका एवं जिज्ञासा होने पर प्रशिक्षण प्रदाय कर रहे मास्टर ट्रेनर्स को आवश्यक रूप से अवगत कराए और अपनी शंका एवं जिज्ञासाओं को दूर करें, जिससे मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान उन्होंने माॅकपोल मतदान के दौरान विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति एवं 12 मई 2019 को मतदान के दौरान मतदाता को मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ आयोग द्वारा मतदाता की पहचान हेतु निर्धारित 11 दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को साथ लाना होगा। इस मौके पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री ओ.पी.पाण्डे सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।