केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने BCS रत्न अवार्ड 2017 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्रीज की जानी मानी हस्तियों को किया सम्मानित
सरकार- समाज- मीडिया का उद्देश्य एक ही है देश स्वच्छ बनना चाहिए.. तोमर
मंथन न्यूज दिल्ली 10 मई अविष्कार मीडिया ग्रुप द्वारा BCS रत्न अवार्ड 2017 का आयोजन होटल द ललित में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित थे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चैनल और ब्रॉडकास्टिंग केबल TV इंडस्ट्रीज को श्री तोमर ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर नलिनी सिंह,श्वेता सिंह (आज तक), इस एन शर्मा (सीईओ डेन नेटवर्क), TS पानेसर (सीईओ हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लि) ,श्रीवर्धन त्रिवेदी ABP News सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार एवं ब्रॉडकास्टिंग केवल इंडस्ट्रीज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर अविष्कार मीडिया के चेयरमैन डॉ ए के रस्तोगी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा मीडिया लोकतंत्र का रक्षक है।साथ ही समाज का आइना हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा मे यह अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा मीडिया जनहित से जुड़े मुद्दों को आगे लाने मे आगे आए। स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर शुरू हुए इस अभियान को मीडिया मे व्यापक कवरेज मिला जिससे लोगों तक स्वच्छता का संदेश पंहुचा।अब इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है।
Manthan News Just another WordPress site