Breaking News

BJP के 180 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान – आज

   

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को होगी…

ये होंगे भाजपा की ओर से लोकसभा 2019 के उम्मीदवार

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित देशभर में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए, सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी के चलते पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम को लेकर सूची लगभग तैयार कर ली है।
समाने आ रही जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शनिवार को मध्यप्रदेश की कुछ सीटों सहित देश के कई राज्यों की करीब 180 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है।
इसके लिए शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

आज भोपाल में हुई बैठक…
वहीं इससे पहले शुक्रवार को भोपाल के भाजपा कार्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में कई नेता पहुंचे, जहां कुछ नेताओं ने अपने लिए तो कुछ ने अपने बेटे या बेटी के लिए टिकट की मांग रखी।
वहीं इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने तो यह तक कह दिया कि जिस तरह अधिकारी का बेटा अधिकारी बन जाता है, दुकानदार का बेटा दुकानदार …तो क्या राजनेता के बेटे को भीख मांगनी चाहिए।
अब उम्मीदवारों के नाम की घोषणा… 
ज्ञात हो कि 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है और अभी तक बीजेपी ने एक भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में जैसे-जैसे वोटिंग के दिन नजदीक आ रहे हैं कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है।
7 चरणों में होंगे चुनाव…
इस बार देश भर में सात चरणों में वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 23 मई को होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग का पहला चरण 11 अप्रैल को दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल,पांचवां चरण 6 मई को जबकि छठा चरण 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कुछ दल अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुके हैं। इसमें से कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी की हैं, जिसमें से यूपी के 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है।
कांग्रेस की लिस्ट…
कांग्रेस ने सात मार्च को जारी अपनी पहली लिस्ट में उत्तरप्रदेश की 11 सीटों पर और गुजरात के 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए, जबकि इसके बाद 13 मार्च को दूसरी लिस्ट जारी कर कांग्रेस ने उप्र की 16 और महाराष्ट्र की 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे।

Check Also

MP प्रमोशन आरक्षण पर बड़ा अपडेट… कोर्ट ने सरकार के जवाब पर उठाए सवाल, कहा- आंकड़े बेहतर करके लाएं MP Promotion

🔊 Listen to this MP प्रमोशन आरक्षण पर बड़ा अपडेट… कोर्ट ने सरकार के जवाब …