Breaking News

केजरीवाल ने धमकी दी है अगर EVM की वजह से हारे तो छेड़ देंगे आंदोलन: अरविंद केजरीवाल

  मंथन न्यूज़ दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने धमकी दी है कि अगर एमसीडी चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल्स के मुताबिक रहे तो वह आंदोलन छेड़ देंगे। दरअसल, अधिकतर एग्जिट पोल्स और चुनाव पूर्व कराए गए सर्वे में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की करारी शिकस्त होने की बात कही गई है। केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी हार के लिए ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी किए जाने का मामला उठाया है।
kejriwal
‘ईंट से ईंट बजा देंगे’
टि्वटर पर अपलोड किए गए एक विडियो में केजरीवाल अपने पार्टी के सदस्यों से कहते नजर आते हैं, ‘अब अगर हम बुधवार को हारते हैं… (एग्जिट पोल्स का जिक्र करते हुए) नतीजे वैसे ही रहते हैं जैसे कि बीती रात बताए गए हैं, तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।’ विडियो क्लिप में केजरीवाल यह कहते हुए भी सुनाई देते हैं कि आम आदमी पार्टी आंदोलन की उपज है, इसलिए पार्टी आपस अपनी जड़ों की ओर लौटने से हिचकिचाएगी नहीं। केजरीवाल ने कहा, ‘अगर ऐसे नतीजे आते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि पंजाब, यूपी, पुणे, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह छेड़छाड़ (ईवीएम से) हुई है। हम आंदोलन से निकले हैं। हम यहां सत्ता का आनंद उठाने नहीं आए हैं। वह आंदोलन की ओर लौटेंगे।’पंजाब में दो वोट मिले: केजरीवाल
केजरीवाल का कहना है कि वह जीतने या हारने के बजाए पूरे देश में ‘ईवीएम से लगातार छेड़छाड़’ और ‘धोखे’ से चिंतित हैं। उन्होंने उस मामले का जिक्र किया, जिसके मुताबिक उनकी पार्टी को पंजाब के एक गांव में कथित तौर पर सिर्फ दो वोट मिले। बैठक में मौजूद पार्टी सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल के ‘ईंट से ईंट बजा देंगे’ वाले बयान का संबंध पूर्व में किए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की तर्ज पर ईवीएम छेड़छाड़ को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन से है। दिल्ली का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘संजीव झा के विधानसभा क्षेत्र (बुराड़ी) में एक कॉलोनी है, जहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ है. लेकिन यदि वे 50 प्रतिशत वोट बीजेपी के पक्ष में दिखाते हैं तो यह संदेह पैदा करता है।’

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …