पूनम पुरोहित मंथन न्यूज – युवा ब्राह्मण परिषद मध्यप्रदेश की पिछोर कार्यकारिणी का नबीन गठन किया गया । युवा ब्राह्मण परिषद म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष पं जितेंद्र समाधिया प्रदेश उपाध्यक्ष पं संजीब पुरोहित की अनुसंशा पर जिला अध्यक्ष पं देबेन्द्र शर्मा ने पं गौरव कुमार पाठक (पत्रकार) को पिछोर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया ।इस अबसर पर संगठन के पिछोर ब्लॉक संरक्षक पं राजेश राजौरिया,पं संजीव पुरोहित ,और पदाधिकारी मौजूद रहे । युबा ब्राह्मण परिषद मध्यप्रदेश पं गौरव कुमार पाठक को नबीन पदभार ग्रहण करने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाये देता है। इसी दिशा में ब्राह्मण समाज के लिए आगे कार्यों को देखते हुए एक और युवा और नई सोच को ब्राह्मण समाज ने अपने साथ जोड़ा जो युवा आजकल प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं उनको समाज में निकलकर समाजिक कार्यों के लिए भी आगे आना चाहिए इसी सोच के साथ एक और युवा एवं शानदार व्यक्तित्व के धनी युवा पत्रकार गौरव पाठक को भी आज एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से सुशोभित किया गया इस अवसर पर पिछोर के युवा पत्रकार गौरव को पुष्प हार से सम्मानित करते हुए उनको नगर के सभी वरिष्ठ पत्रकारों सहित, बाल आयोग अध्यक्ष मध्य प्रदेश श्री राघवेंद्र शर्मा,भा ज पा मण्डल अध्यक्ष विकास पाठक,सर्व ब्राह्मण समाज पिछोर अध्यक्ष हृदेश पाठक, राजीव पाठक, सचिन राज भट्ट,कृष्णम दुवेदी,आशीष वर्मा,अमित सरैया,विवेक राजौरिया,डॉ सौरभ पाठक,एड. प्रसून शर्मा,अंकित वर्मा,विकाश पाठक,रोहित पाठक,अंकित चौरसिया,चित्रांश श्रीवास्तव,सौरभ शास्त्री,अंकित व्यास,प्रवीण व्यास,रोहित व्यास,रामू राजोरिया,भूपेंद्र वर्मा,सचिन पटेरिया,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,शिवम पंसारी,गोलू शास्री,गौरव शर्मा,विकाश श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव,रजनीश राज शर्मा,संदीप भट्ट,निलय राज भट्ट,संतोष यादव,सोनू राहोरा,अभिषेक पाठक,चेतन पाठक,संकेत पाठक,आकाश रावत,चंचल पाठक,रामू पाठक,विमल रावत,जितेंद्र लिटोरिया,मोहित लिटोरिया,अमित परिहार,पवन विश्वकर्मा,ने उनको शुभ कामनाएं दी और उनके उज्वल भबिष्य की कामनाये दी ।।
गोरव कुमार पाठक का कहना है – समाज के वरिष्ठ जन एवं गणमान्य नागरिको ने मुझे इस काबिल समझा और यह पद मुझे प्रदान किया में इस पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा के साथ समाज हित मे कार्य करुँगा इसके साथ ही आप सभी ने जो मुझे शुभ कामनाएं दी है उनके लिए में अपने सामाजिक बंधुओ ओर मेरे सहपाठी मित्रो एवं छोटे भाइयो का आभार व्यक्त करता हु सभी को सादर धन्यवाद…..
Manthan News Just another WordPress site