Breaking News

सालों से जमे अफसरों को हटाओ, इस बार सरकार गई अगली बार आप नहीं रहोगे

ग्वालियर। वर्षों से जमे अधिकारियों को हटा दो महापौर साहब! इस बार तो शासन नहीं रहा, अगली बार आप नहीं रहोगे। कुछ इस अंदाज में लोकमंत्रणा में पहुंचे पीड़ितों ने अपनी पीड़ा को बयान किया। वार्ड 22 के बीजेपी नेता भारत सिंह मांझी और उनके बेटे ने आसमानी माता पर निमार्ण कार्य न होने को लेकर यह बात कही।
भारत सिंह का कहना था कि सार्वजनिक हित को देखते हुए आसमानी माता मंदिर पर मिट्टी भराई व निमार्ण कार्य के लिए निगम के अधिकारियों से कही। उन्होंने प्रस्ताव बनाकर फाइल तैयार करने के लिए कहा। तीन बार फाइल तैयार कर जमा की, लेकिन एक बार भी न तो बजट दिया और न हीं कार्य करवाया।
दो दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी फिर कब काम होगा। हालांकि महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने अधिकारियों से फाइल जमा कर कार्य करने के निर्देश दिए। लोकमंत्रणा में महापौर विवेकनारायण शेजवलकर 25 मिनट की देरी से पहुंचे। समापन होने पर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 20 मार्च तक शिकायतों की पेंडेंसी का निपटारा करें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। लोकमंत्रणा में कुल 25 आवेदक पहुंचे, जिनकी सुनवाई करते हुए महापौर ने अधिकारियों को फटकार लगाई।
सीवर की सफाई तो करवा दीजिए महापौर
दपर्ण कॉलोनी निवासी डॉ. मीना श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे घर के सामने लंबे समय से सीवर लीक हो रहा है। इससे वहां पर गंदगी फैल रही है। जिसकी शिकायत कई बार निगम अधिकारियों से की जा चुकी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
सड़क पर चल रहे या गड्ढों पर, पता नहीं चलता
जीवाजी नगर निवासी डॉ. कृष्णा सिंह ने आवेदन देते हुए अपनी पीड़ा को बयान करते हुए कहा। महापौर साहब पिछले 20 साल से सड़क निमार्ण नहीं हुआ। अब पता ही नहीं चलता कि हम सड़क पर चलते या फिर गड्ढों में। सीवर चोक हैं, इससे पूरे क्षेत्र में गंदगी पसरी रहती है।
शिवमंदिर के सामने हो रहा कब्जा
रामलीला समिति हनुमान नगर के सदस्यों ने लोकमंत्रणा में अवैध रूप से हो रहे निमार्ण कार्य की फुटेज महापौर को मोबाइल पर दिखाई। उन्होंने कहा कि जब इसकी शिकायत क्षेत्रीय अधिकारी से की तो उन्होंने टका सा जवाब देते हुए कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते। जबकि ऊंट पुल के पास स्थित रुद्र शिव मंदिर के सामने कुछ लोग बिना अनुमति के निमार्ण कार्य कर रहे हैं। महापौर ने तत्काल फोन पर निमार्ण कार्य रुकवाने के लिए क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिए। कहा कार्य बंद नहीं हुआ तो आपको निलंबित कर दूंगा।
घर के बाहर गाय बांधने से बच्चों को है खतरा
लोकमंत्रणा में पहुंचे रामनगर मुरार में स्थित नवयुग चिल्ड्रन स्कूल के अधीक्षक अमितपाल सिंह सचदेवा ने शिकायत करते हुए कहा- स्कूल के सामने रहने वाले कुछ लोगों ने घर के बाहर गौशाला बना दी है। खुले में गाय बांधते, इससे गंदगी होती और स्कूल के बच्चों को खतरा रहता है। शहरी क्षेत्र से डेयरी बाहर भेजने वाले अपने आदेशों पर गौर करें नहीं तो किसी दिन हादसा हो जाएगा।

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …