पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ –यूपी सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ अपना काम में लग गए हैं। उन्होंने सोमवार को लोक भवन में अधिकारियों के साथ महत्वपुर्ण बैठक करते हुए इसमें आए सभी अधिकारियों को संकल्प पत्र सौंपे और सख्त निर्देश दिए कि अगले 24 घंटे में इसे पढ़कर लागू करें।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर संकल्प पत्र लागू नहीं हुआ तो कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा उन्होंने राज्य के सभी अधिकारियों को अगले 15 दिनों में अपनी पूरी चल और अचल संपत्ति की जानकारी देने के निर्देश भी दिए हैं।
इस बैठक में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा कि हम पूरे जोश के साथ लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे और इस बात की कोशिश करेंगे कि हमारा काम जमीनी स्तर पर नजर आए।
Manthan News Just another WordPress site