मंथन न्यूज पिछोर में महिलामोर्चा महामंत्री का होली मिलन समारोह महिला मोर्चा महामंत्री पूनम रजोरिया के द्वारा पिछोर में महिलाओ का होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है न्यूज मंथन से बातचीत के दौरान महामंत्री पूनम राजोरिया नें बताया कि होली मिलन समारोह का कार्यक्रम महिलाओ के उत्साह वर्धन की दृष्टिसे किया जा रहा है जिस प्रकार से हर वर्ष होली का त्यौहार रंग एवम उल्लास की सौगात लेकर आता है उसी प्रकार इस बार भी होली का शुभागमन हुआ है ! यह देखते हुये हम सब महिला मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता नें होली का त्यौहार को आन्नद केे साथ उत्साह से वनाने का निर्णय लिया है 17-3-2017 हम सभी महिला मोर्चा पिछोर में दोपहर 2 बजे चॉदनी चौक पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित करेंगें !
Manthan News Just another WordPress site