Breaking News

जो मोदी जी ने कहा, राहुल गांधी ने कर द‌‌िखाया -कैलाश व‌िजय वर्गीय

मंथन न्यूज़ हर‌िद्वार —  भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फेल नहीं, पास हुए हैं। पीएम मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान की तरफ इशारा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी जो बोल रहे हैं, राहुल गांधी वह करके दिखा रहे है 


विजयवर्गीय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को उनका पूर्ण समर्थन है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और कोर्ट भाजपा के अंडर काम नहीं करता है, वह एक स्वतंत्र संस्था है। हम कोर्ट से जल्द सुनवाई का आग्रह कर सकते हैं। इसके बाद ला एंड आर्डर व सामाजिक समरसता के ताने बाने को भी देखा जाएगा। उन्होंने हम अपनी विचारधारा पर कायम हैं। धारा 370 हटनी चाहिए और समान नागरिक संहिता भी लागू होनी चाहिए। इसके लिए अनुकूल वातावरण का इंतजार करना होगा।हरिद्वार में एक ब्रह्मलीन संत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार गिरने के दौरान राज्यपाल की भूमिका को संदिग्ध करार दिया। साथ ही ईवीएम में गड़बड़ी जैसे आरोपों को सिरे से खारिज किया।  


भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार को लेकर पहले से ही जनता में आक्रोश था। इसी कारण कांग्रेस के 11 विधायक हमारे साथ आ गए थे। राज्यपाल ने उन्हें पूरा पूरा मौका दिया कि वह विधायकों की सदस्यता खत्म कर दें।


एक सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्यपाल ने हमारे साथ न्याय नहीं किया था। राज्यपाल बदलने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय का कहना था कि वे बदले की भावना से काम नहीं करते। चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में आमूल चूल परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में विजयवर्गीय ने चुटकी ली और कहा कि राहुल विदेश में छुट्टी मनाएंगे और फिर सब भूल जाएंगे। कहा कि राहुल क्या करेंगे यह तो सोनिया गांधी भी नहीं बता सकती, तो हम कैसे बता सकते हैं।          


उन्होंने दावा किया कि  उड़ीसा, बंगाल, कर्नाटक में भी हम सरकार बनाएंगे। कांग्रेस, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी की ओर से ईवीएम गड़बड़ी के आरोपों को गलत बताते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे आरोप कांग्रेस पंजाब में क्यों नहीं लगा रही है। दिल्ली में जब 67 सीटें जीती तब आम आदमी पार्टी ने यह सवाल क्यों नहीं उठाया।

राम मंदिर निर्माण को पूर्ण समर्थन     Kailash Vijayvargiya's statement       

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …