पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ -मंथन न्यूज़ संपादिका पूनम पुरोहित से बात करते हुये मध्य प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा ने कहा – उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की माधौगढ सीट पर श्री मूलचंद निरंजन जी को 48,000 अडतालीस हजार वोटों से विजयश्री प्राप्त हुई है
अयोध्यानाथ प्रभु श्री राम की अनुकंपा , मोदी मैजिक, अमित शाह की अमिट छाप, कानपुर -बुन्देलखंड क्षेत्र के प्रभारी डा. नरोत्तम मिश्रा जी, म.प्र. के संगठन मंत्री सुहास भगत जी, अरविंद मेनन जी, म.प्र. के कार्यालय मंत्री सतेन्द्रभूषण ,संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ जी, कानपुर के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओम प्रकाश जी, शैतान सिंह पाल भोपाल,नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर,पन्ना के पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश चतुर्वेदी,सीमावर्ती भिण्ड जिले के तीनों मंडल मिहोना, दबोह, लहार के नेताओं/ कार्यकरताओं, सर्व स्पर्शी और सर्व व्यापी भाजपा, युवा और महिलाओं की विशेष सहभागिता, उ.प्र. के कार्यकर्ताओं की विजय की तीव्र चाहत , कोंच, बंगरा, नदीगॉंव, रामपुरा, जगम्मनपुर, माधौगढ आदि के बहुत प्यारे कार्यकर्ताओं की विकट मेहनत र्और जन जन का दोनों हाथों से आशीर्वाद की बदौलत परिणाम बेहतरीन रहा 😊😊
खुशी स्वाभाविक है पार्टी ने मुझ कार्यकर्ता को माधौगढ का प्रभारी बनाकर जो भेजा था,…पूर्णकालिक लगभग एक महीने के लिये…
धैर्यवर्धन शर्मा जी कहा की मध्य प्प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह और केबिनेट मंत्री जी डॉ नरोत्तम मिश्र जी का मुझे समय- समय पर मागदर्शन मिलता रहा है इसी के साथ सरकार अबकी बार चौतरफा सरकार बनायेंगी उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड गोवा और गोवा और मणिपुर बनायेगी
मेरा भी प्रयास रहा कि मेरी कार्यप्रणाली, सेवा और समर्पण भाव से, वहां के लोगों द्वारा म.प्र और विशेषकर शिवपुरी का नाम हमेशा सम्मान से लिया जाता रहे..मेरे क्षेत्र से जाने के बाद भी ,
हमेशा, हमेशा के लिये….सादर प्रणाम.
Manthan News Just another WordPress site
