*राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आपको कैसा प्रधानमंत्री चाहिए आंख मारने वाला या दुश्मन से आंख मिलाने वाला*
*दतिया*- भाजपा के पूर्व मंत्री एवं यू.पी. के चुनाव सहप्रभारी डॉ नरोत्तम मिश्रा आज सम्बल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि संबल अन्तयेष्टि एवं विवाह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में सम्मलित होने दतिया जिले की बड़ौनी तहसील पहुंचे । वहाँ उन्होंने इस योजना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को चेक बांटे ।इस कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि आने वाला समय बहुत महत्वपूर्ण है कयोंकि जल्द ही देश मे लोकसभा चुनाव होने वाले है । और आपकी इस चुनाव में बहुत ही महत्वपूर्ण महत्ता है आपको कैसा प्रधानमंत्री चाहिए दुश्मन से आंख मिलाने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या संसद में आंख मारने वाला प्रधानमंत्री चाहिए ।5 साल पहले की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि अभी तक कांग्रेस की सरकार में यही खबर आती रही है कि आतंकवादियों ने हमला कर दिया । ये ख़बर अबकी बार ही आयी है कि आतंकवादियों पर हमला कर दिया ।कांग्रेस सरकार में आतंकवादी हमारे सैनिकों के सिर ले गए फुटवाल खेलते हुए सरकार गिड़गिड़ाती रही । और अब मोदी सरकार में अभिनदंन सकुशल सम्मान के साथ वापस आ गया । यही अंतर है कांग्रेस और मोदी में । कांग्रेस की तरह मोदी गिड़गिड़ाते नही है अपनी दम और कूटनीति से अपने सैनिक को वापस कराने के लिए पाकिस्तान को मजबूर कर देते है ।
*( मोदी के भय से अब पाकिस्तान की हालत खराब है)*
ड़ॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद मोदी ने जो पलटवार किया । वह आज तक कोई प्रधानमंत्री नही कर सका । पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसके 300 से ऊपर आतंकवादी मारे उनके ठिकाने नष्ट किये । मोदी के भय से पाकिस्तान की हालात खराब है
*न सोता है और न सोने देता है*
राहुल ग़ांधी पर तंज कसते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि आपको कैसा प्रधानमंत्री चाहिए संसद में आंख मारने वाला या दुश्मन से आंख मिलाने वाला एक व्यक्ति वो है जो न सोता है न सोने देता है । और एक व्यक्ति वो है जो संसद में भी बैठे बैठे सो जाता है ।
अंत मे डॉ मिश्र ने कहा कि आने वाला चुनाव देश के स्वभिमान का चुनाव है और हम सबको देश को मजबूत करना है तो मोदी को मजबूत करना होगा ।
डॉ मिश्रा ने कु ममता कुशवाह को 2 लाख रुपये श्रीमती सुषमा चतुर्वेदी को 2 लाख रुपये एवं श्रीमती बसंती आदिवासी को 2 लाख रुपए संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता प्रदान की । इसके अलावा जितेंद्र सूत्रकार ,श्रीमती पूनम वर्मा ,रामप्रकाश गुप्ता, विनोद बड़ाइ,उर्मिला झा, ममता कुशवाह,सुषमा चतुर्वेदी,संतोष यादव को 5000 रुपये एवं रघुवीर अहिरवार को 3000 रुपये संबल अंत्येष्टि योजना के तहत प्रदान किये । साथ ही सुनीता जैन और मुकेश अहिरवार को 25000 -25000 की विवाह सहायता राशि प्रदान की ।