मंथन न्यूज शिवपुरी ! अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शिवपुरी का संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 11 फरवरी को 11 बजे जल मंदिर मैरिज हाउस में कवयित्री सम्मेलन का आयोजन शिवपुरी जिले की कवयित्रियों के उत्साहवर्धन निम्मित किया जा रहा है।जिसमे शिवपुरी जिले कवयित्री कविता पाठ करेगी।साहित्य परिषद जिला शिवपुरी द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि इस कवि सम्मेलन में शिवपुरी जिले की सौम्या शर्मा,शिवानी राठौर,हिमांशी पालीवाल,रूबी धाकड़,कनिका गौतम,लक्ष्मी जयंत,निधि शर्मा,प्रांशुल शर्मा,दिव्या भगनानी,आयुषी ढेंगुला शिवपुरी,अंजू पाठक करेरा,परवीन मेहमूद पिछोर अपना कविता पाठ प्रस्तुत करेगी।इनके अतिरिक्त जो भी बहन अपनी स्वरचित कविता पढना चाहती है उनको खुला आमंत्रण है बो भी अपनी कविता पाठ प्रस्तुत कर सकती है।जल मंदिर मैरिज हाउस में 11 बजे बहनों को मंच देने व् उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए उक्त आयोजन साहित्य परिषद द्वारा रखा गया है,जिसमे सभी आमंत्रित है।शिवपुरी की समस्त सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रण दिया जा रहा है।समस्त पत्रकार बंधुओ को भी आमंत्रण दिया जा रहा है।
Manthan News Just another WordPress site