मंथन न्यूज़ भोपाल- मध्यप्रदेश के सचिन तेंदुलकर ने यूपी में कहा की विकाश चाहिए तो बीजेपी को लाइये एक तरफ आपका पड़ोसी प्रदेश को देखो मध्य प्रदेश एक समय इतना पिछड़ा प्रदेश था जब मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बागडोल संभाली थी तब मध्य बीमारू राज कहा जाता था लेकिन बीजेपी ने प्रदेश में इतना विकास किया की प्रदेश में बेरोजगारी भी लगभग ख़त्म होने की कगार पर है ! आज मध्य प्रदेश में विदेशी कंपनिया ज्यादा से ज्यादा पैसे लगाने का विचार कर रही है
मध्यप्रदेश के सिंचाई एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज उत्तरप्रदेश के बांदा और चित्रकूट में सभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यूपी के मतदाता लोकसभा के बाद विधानसभा निर्वाचन में बदलाव कर दिखाएंगे। उत्तरप्रदेश में पप्पू और अखिलेश का गठबंधन नहीं चल पाएगा। डॉ. मिश्र ने कहा कि देश में नोटबंदी इतनी जोर से हुई कि हाथी पिचक के भैसों में शामिल हो गया। साईकिल चली गई भाड़े में, हाथी कांप रहा जाड़े में, पंजा चला गया कबाड़े में, कमल बचा अखाड़े में।
डॉ. मिश्र ने मंगलवार को आयोजित सभा में कहा कि वोटों की खातिर अनेक दल कुछ भी करते हैं। उत्तरप्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की आँखों में चमक है। चुनाव आने से पहले लोगों ने परिणाम का अंदाज लगा लिया है। हम मध्यप्रदेश में कभी समझौता नहीं करते। लम्बे समय से हमारी सरकार है। उन्होंने कहा कि यूपी में हुए गठबंधन का कारण पप्पू को अखिलेश पसंद है, जैसे आजम खां को भैंस पसंद है, जैसे मोदी जी को देश पसंद है, ऐसे ही बहनजी को कैश पसंद है।आज की सभाओं में बांदा और चित्रकूट के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site