मंथन न्युज शिवपुरी /
कहते है कि भारत जैसे लोकतान्त्रिक देश में सभी को अपने तरिके से जिन्दगी जिने का अधिकार है पर लोकत्रंत में चाहे पत्रकार हो या समाज किसी को बन्दीशो में नही जकडा जा सकता आज वही नाजारा शिवपुरी में देखने को मिला कुछ दिनों से लोकतत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकार जो समाज को आईना दिखाने का काम करते है प्रभारी कलेक्टर की हठधर्मिता से परेशान और आक्रोशित नजर आ रहै थे आक्रोश इतना था कि प्रभारी कलेक्टर के खिलाफ नाराजगी ने आन्दोलन का रूप ले लिया पर ये आन्दोलन 5 दिन में प्रदेश भर में हवा की तरह फैलने लगा कि कमिश्नर रूपला ने आन्दोलन की गम्भीरता देखने हुये प्रतिनिधि मंडल को शिवपुरी पहुँचवाकर उनके आग्रह पर आन्दोलन समाप्त करने की अपिल की और पत्रकारो ने कमिशनर रूपला का मान बराबर बरकरार रखते हुये आन्दोलन समाप्त कर दिया पर कुछ पत्रकार इसे इसे न्याय नही मान रहैं थे और लडाई आगें भी बरकारार ऱखना चाहते थे इस दौरान अल्प प्रवास पर आये लोक स्वास्थ परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिहं ने भी प्रभारी कलेक्टर को अहसास कराया की आप 45 दिन के प्रभार पर है आगे आपको भी प्रभारी कलेक्टर से कलेक्टर के पद पर पहुंचना है इस लिय आप सम्वेदन शील बनकर पत्रकारो से उलझने की जगह उनके अनुभव और उन्हें विश्वास में लेकर काम किजिये प्रभारी नेहा मंत्री रूस्तम सिंह की बात को गम्भीरता और चुप रहकर सुनती रही उसके बाद शायद प्रभारी नेहा का हृदय परिवर्तन ही कहेंगे कि पत्रकारों से मिलने जनसम्पर्क कार्यालय जा पहुँची प्रभारी नेहा ने वरिष्ठ पत्रकारों से चर्चा कर गीले शिकवे दूर किये ज्ञात हो की प्रभारी कलेक्टर द्वारा मीडिया के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर पत्रकारों ने एक जुट होकर प्रभारी कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलक्ट्रेट के सामने धरना देकर विरोध प्रकट कराया और इस दौरान प्रसाशन के बड़े छोटे सभी अधिकारियो सहित प्रभारी कलेक्टर ने भी पत्रकारों से बातचीत करने का प्रयास किया पर पत्रकारों की मांग थी की प्रभारी कलेक्टर जनसम्पर्क कार्यालय आकर बातचीत करे पत्रकार बातचीत के लिए कलक्ट्रेट नहीं जायेंगे , और आज पत्रकारों की बड़ी जीत हुई प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या जनसम्पर्क कार्यालय पहुँची और पत्रकारों से बातचीत कर आगे भविष्य में मिलजुलकर कार्य करने की बात कही ।
Manthan News Just another WordPress site