MP के मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि हम किसी से संपर्क में नहीं, व्यथित विधायक आ रहे हमारे पास।
भोपाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि अभी तो दो दांत (विधायक) ही टूटे हैं, यही हरकतें रहीं तो बत्तीसी टूट जाएगी। उन्होंने यह भी सफाई दी कि हम किसी से संपर्क नहीं कर रहे, तोड़ना-खरीदना नहीं चाहते, लेकिन जो विधायक व्यथित हैं, वह हमारे साथ आ रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पटवारी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के उस बयान पर यह प्रतिक्रिया दी, जिसमें भार्गव ने कहा था कि उनके विधायकों को तोड़ना लोहे के चने चबाने जैसा है। एक सवाल पर पटवारी ने कहा कि हम किसी को तोड़ना-खरीदना नहीं चाहते, लेकिन जो विधायक व्यथित होकर आते हैं, उनका स्वागत है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के सपने को मूर्त रूप दे रहे हैं।इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विधानसभा में आए संशोधन विधेयकों का ब्योरा दिया और समझाया कि इन संशोधनों के बाद नागरिकों को काफी सुविधा हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस को अपने 120 एवं भाजपा के दो सदस्यों को समर्थन प्राप्त हुआ है। वे बोले कि हमारा दूसरे दल के किसी विधायक से संपर्क नहीं है, हमें मिले जनादेश पर हम समृद्ध मप्र बनाएंगे।
Check Also
कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू
🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …