मंथन न्युज शिवपुरी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री,साहित्य परिषद के जिला संयोजक आशुतोष शर्मा जो की हर बार अपना जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ रक्तदान करके मनाया करते है ने इस बार नेत्रदान कर अपना जन्मदिन मनाया।आशुतोष का कहना है कि जितना समाज से में लू उतना ही समाज को दू ये मेरे जीवन का मंत्र है,अगर किसी की जिंदगी में मेरी वजह से रौशनी आती है तो इससे बड़ा कार्य और क्या हो सकता है,इस लिए अपने जन्मदिन से स्वयं नेत्रदान कर अब एक अभियान में आरम्भ कर रहा हु नेत्रदान महादान।आशुतोष ने बताया कि मेरी धर्मपत्नी ने भी उनकी तरह नेत्रदान करने का मन बना लिया है और बो भी अब इस अभियान का हिस्सा होगी,कई और भी लोगों ने फोन कर इस अभियान से जुड़ लोगो को रौशनी देने का मन बना लिया है।ये अपने तरह का अनूठा जन्मदिन मनाने का तरीका है।
Manthan News Just another WordPress site