मंथन नंंयूज शिवपुरी –शिवपुरी में पहली बार प्रतिभाओं को मंच पे लाकर उनकी प्रतिभा को निखारने उत्साहवर्धन के लिए कवयित्री सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शिवपुरी के द्वारा कन्या महाविद्यालय में 7 फरवरी को 12 बजे मात अहिल्या व् भगिनी निवेदिता को समर्पित किया जा रहा है।
साहित्य परिषद के जिला संयोजक आशुतोष शर्मा व् कवयित्री सम्मेलन संयोजक श्रीमती ज्योत्स्ना सक्सेना ने बताया कि 12 बजे शिवपुरी की बहनों के उत्साह को बढ़ाने व् उनकी प्रतिभा को मंच उपलब्ध कराने की योजना से उक्त कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिले भर की कवयित्री भाग लेंगी व् अपनी कविता पाठ को प्रस्तुत करेगी ये कविताएं उनकी स्वरचित होगी।ये आयोजन कन्या महाविद्यालय में 7 फरवरी को 12 बजे आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री एस ए प्रजापति होंगे।कार्यक्रम में श्रीमती कामना चतुर्वेदी सक्सेना,श्रीमती पदमा शर्मा,डॉ एच पी जैन,श्री लखनलाल जी खरे संभागीय सह संयोजक साहित्य परिषद विशिष्ठ अतिथि व् मुख्य वक्ता श्री हेमंत दीक्षित प्राचार्य सरस्वती विद्यापीठ होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष शर्मा करेंगे।कार्यक्रम में संचालन से लेकर आभार प्रदर्शन तक सब बहने ही करेंगी।
		
Manthan News Just another WordPress site