Breaking News

जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को उत्तर प्रदेश चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी अमित शाह ने जताया भरोशा

जनसंपर्क जलसंसाधन संसदीय कार्ये एवं मध्य प्रदेश बी.जे.पी सरकार  के प्रवक्ता मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को उत्तर प्रदेश का बड़ा और महत्त्व पूर्ण छेत्र  कानपुर का प्रभारी बनाया गया है या कहे की उन्हें कानपुर चुनाव जिताने की महत्व पूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है कानपुर  मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है! मंत्री डॉ मिश्रा  कुछ दिन पहले कानपुर में हुए रेल  हादसे  में घायल हुए लोगो  की हर   संभव मदद की थी !इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों की गैर मौजुदगी के चलते मध्य प्रदेश की ओ र से सबसे पहले पहुँचने  और मदद पहुँचाने वाले मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के परिश्रम और   पुनीत कार्ये को कानपुर ही नहीं दिल्ली में भी सराहा गया था !मंत्री डॉ मिश्रा की कार्य   प्रणाली  से खूश  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें यु.पी में कानपुर छेत्र  का प्रभारी बनाया है !

Check Also

एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी को जांच के दिए सख्त आदेश

🔊 Listen to this एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी …