Breaking News

पीसी शर्मा बोले, 15 लाख तो नहीं आये लेकिन कांग्रेस ने 2 लाख पहुंचा दिया

   

पीसी शर्मा बोले, 15 लाख तो नहीं आये लेकिन कांग्रेस ने 2 लाख पहुंचा दिया

भोपाल. जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत मंगलवार को भेल दशहरा मैदान में किसान ऋण माफ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह पहले फेज में 20 से 22 हजार किसानों का ऋण माफ करने का निर्देश दिया।

पीसी शर्मा बोले 15 लाख तो नहीं आये, लेकिन कांग्रेस ने 2 लाख जरूर किसान के खाते में पहुंचा दिया। पिछली सरकार इतना कर्जा छोड़ कर गयो है की आदमी पर 35 हजार का कर्ज है। 20 किसानों को ऋण माफी के पत्र वितरित किये। सोसायटी ने ऋण माफी का सर्टिफिकेट भी दिया।
प्रदेश के सभी तहसीलों में आगामी 3 मार्च तक ऋण माफी कार्यक्रम किए जाएंगे, भोपाल कार्यक्रम में फसल ऋण माफ के तहत कार्यक्रम में 65 हजार किसान पात्र थे। 61 हजार ने फॉर्म भरा था। 25 हजार को पहली बार में ऋण माफ करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ने विद्युत केंद्र महाबड़िया का भूमि पूजन और आईटी केंद्र बड़वई का भी शिलान्यास किया।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …