मंथन न्यूज दतिया – उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया  जी ने दतिया पहुँचकर पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना की ओर माई का आशिर्वाद प्राप्त किया इस दौरान मंत्री श्री पवैया जी ने प्रदेश की सुख समृधि की कामना की मंत्री श्री पवैया जी पत्रकारो को  बताया की पीजी कॉलेज को लॉ की मान्यता मिल चुकि है  इसी साल से एडमिशन भी शुरू हो जायेगे  ओर लॉ स्टूडेन्ट को पडाई के लिय ग्वालियर या झॉसी नही जाना पडेगा ! 
दतिया पहुंचने पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल भूरे चौधरी के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत! स्वागत करने वालो में मोनू वैश्य, अमन गुप्ता, जितेन्द्र बुंदेला, कपिल गुप्ता, अरविन्द कुशवाहा सहित अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं!
		
Manthan News Just another WordPress site