ब्रेकिंग। शिवपुरी सिटी में मेडिकल स्टोरों की जाँच शुरू कि गयी है जिसके तहत एक मेडिकल स्टोर सील की गयी  सीएमएचओ और नायब तहसीलदार की टीम द्वारा की  जा रही दुकानों पर कार्यवाही ! लेकिन करवाई में हो रहा खुलेआम पछपात। टीम द्वारा कल्याणी धर्मशाला पर एक दूकान चेक कर ताले जड़े लेकिन पडोसी को नही किया गया चेक। ठीक इसी तरह कोर्ट रोड पर भी टीम ने  एक दूकान चेक की लेकिन किसी और के नाम पर दवाई बेच रहे एक पड़ोसी को छोडा दिया !
शिवपुरी शहर में जैसै पुरानी शिवपुरी, कमालगंज, फिज़िकल और कई कॉलोनियों में थोक के लाइसेंस पर खुलेआम फुटकर दवाइयाँ बेच रहे दुकानदार देखना यह है कि टीम की कार्यवाही के लिय कहा कहा जाती है !
शिवपुरी शहर में जैसै पुरानी शिवपुरी, कमालगंज, फिज़िकल और कई कॉलोनियों में थोक के लाइसेंस पर खुलेआम फुटकर दवाइयाँ बेच रहे दुकानदार देखना यह है कि टीम की कार्यवाही के लिय कहा कहा जाती है !
Manthan News Just another WordPress site
				
		