Breaking News

लाइन में खड़े लोग नोट नहीं देश बदलना चाहते है- मंत्री डॉ मिश्रा

आज विधान सभा में जोरदार उध्बोधन  देते हुए नोट बंदी से उत्पन्न स्थतियो के सम्वन्ध  में चर्चा के दौरान मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा देश में गत माह नोट  बंदी के पश्चात नागरिको को कुछ परेशानिया जरूर हो रही है  लेकिन आगे चल कर समुचित अर्थवयवस्था को लाभ ही मिलेगा ! प्रधानमंत्री जी ने आमजन से सहयोग के लिए 50 दिन का समय मांगा  है मंत्री डॉ मिश्रा जी कहा की दुतीय विश्व युद्ध के समय इजराइल के लोगो ने घर के बर्तन राष्ट्रहित में दान दे दिए थे !पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री ने सोमबार के साप्ताहिक व्रत की अपील की थी ताकि बे लोग भी अन्न ग्रहण कर सके जो अन्न और आनाज की कमी के कारण  भूखे रह जाते है नागरिको ने त्याग का परिचय देते हुए सहयोग किया था
आज पुनः बैंक की लाइन में खड़ा होकर कष्ट उठाना पड रहा तो ये कोई नयी बात नहीं है मंत्री डॉ मिश्रा जी ने ये भी कहा पंक्ति में लगे लोग नोट  नहीं देश बदलना चाहते है !मंत्री डॉ मिश्रा जी ने आज देश के किशानो को हर तरह की सुबुध मिल रही है जहाँ गत वर्ष इस अबधि में गेहू की बोबनी का क्षेत्र 24. 99 लाख हेक्टेयर था बही बढ़कर 37 45 हेक्टेयर हो गया है यही स्थति अनाजो और अन्न डालो की भी है
मंत्री डॉ मिश्र ने कहा नॉट बंदी के बाद माला पहनने और पहनाने जैसी कुप्रथा भी ख़त्म हो जायेगी जो जनप्रतिनिधि लोकसभा चुनाव में सो रहे है और चबन्नी से ऊपर नहीं बाद रहे बे इस व्यापक महत्त्व के निर्णाय को नहीं समझ पाएंगे !शसक्त भारत के लिए नोटबंदी का निर्णाय बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध होगा !

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …