Breaking News

महू-अकोला पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, बाल-बाल बचे यात्री –

 मंथन न्यूज़ महू –अकोला से महू जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन सनावद के पास पटरी से उतर गया लेकिन उसे नियंत्रित लिया गया है। इंजन को नियंत्रित करने में सफल होने के कारण बहुत बड़ा हादसा टल गया है। इस बात की सूचना जैसे ही रेल अधिकारियों को हुई वह सक्रिय हुए है और पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटे हुए है।
mahu passanger train 20 11 2016

इस बीच मंथन न्यूज़  के संवाददाता ने बताया कि लोग इसके बाद ट्रेन से बाहर निकल आए हैं और सभी भगवान को धन्यवाद देते हुए दिखे। इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। यात्री ट्रेन मे देरी के कारण जरूर परेशान दिखे। पुलिस भी घटना स्‍थल पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

                                    पूनमपुरोहित 

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …