मंथन न्यूज़ भोपाल –मध्य प्रदेश की शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उपचुनावों के लिए मतदान ख़त्म हो चुका है। कुल पांच राज्यों की 12 लोकसभा-विधानसभा सीटों पर उपचुनाव ख़त्म हो गए हैं।
पांच बजते ही दोनों जगहों पर चल रहा मतदान ख़त्म हो चुका है, हालांकि जो लोग पांच बजे से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे उन्हें अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के नोटबंदी के बड़े फ़ैसले के बाद ये पहले चुनाव हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की दो सीटों के अलावा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी उपचुनाव ख़त्म हो चुके हैं और अब सभी के नतीजे 22 नवंबर को आएंगे।
इन चुनावों को केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की जनता के बीच पहली परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।
नोटबंदी के बाद ये उपचुनाव केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए कड़ी चुनावी परीक्षा साबित होंगे।
भाजपा सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन के कारण मध्य प्रदेश के शहडोल सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
जबकि नेपानगर में बीजेपी विधायक राजेंद्र दादू के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी।
दोनों सीटों पर कुल 17 कैंडिडेट्स की किस्मत का फ़ैसला जनता ने कर दिया है और अब इसका ख़ुलासा 22 नवंबर को होगा।
ये हैं उम्मीदवार
शहडोल लोकसभा सीट पर उपचुनावों के लिए बीजेपी ने जहां अनुभवी चेहरे ज्ञान सिंह को उतारा है, तो उनके सामने कांग्रेस की युवा चेहरा हिमाद्रि दलवीर सिंह मैदान में हैं।
तो वहीें नेपानगर सीट पर बीजेपी की तरफ़ से मंजू दादू तो कांग्रेस की तरफ़ से अंतर सिंह
मुकाबले में हैं।
पूनम पुरोहित