मंथन न्यूज़ जम्मू : सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सैनिकों से किसी भी शत्रु गतिविधि के प्रति चौकन्ना रहने को कहा।
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने आज उधमपुर में उत्तरी कमान मुख्यालय का दौरा किया।’ उनका यह दौरा पाकिस्तान के यह कहे जाने के एक दिन बाद हुआ है कि भारतीय सेना की गोलाबारी में सात पाकिस्तनी सैनिक मारे गए हैं।
जनरल सुहाग ने सैनिकों से शत्रु की किसी भी गतिविधि के प्रति चौकन्ना तथा आक्रामक रहने को कहा। अधिकारी ने बताया कि जनरल ने कमांडरों से चर्चा की तथा एलओसी और कमान के तहत आने वाले क्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
सेना प्रमुख ने एलओसी पर संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं को लेकर साहसिक जवाब देने के लिए सैनिकों की तारीफ की। उन्होंने क्षेत्र में मौजूद उत्तरी कमान, वायुसेना, अर्धसैनिक बलों, नागरिक प्रशासन और केंद्रीय पुलिस संगठनों के बीच सहभागिता तथा सहयोग की तारीफ की।
गत 29 सितंबर को लक्षित हमलों के बाद से एलओसी पर गोलीबारी में तेजी आई है ।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site