मंथन न्यूज़ गुना –मध्य प्रदेश के गुना जिले में कलेक्टर से मिलने नहीं देने से नाराज महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर तैनात चपरासी और गनर को ही धुन दिया. स्थिति को संभालने के लिए खुद कलेक्टर को बीच-बचाव करने आना पड़ा.
दरअसल, चिटफंड कंपनियों का शिकार बनी महिलाएं मदद मांगने के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची थीं. जहां उन्हें कलेक्टर राजेश जैन के कमरे के बाहर ही रोक दिया गया.
इससे नाराज महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया और फिर वहां के चपरासी के साथ ही कलेक्टर के गनर को भी पीट दिया.
मामला बढ़ते देख कलेक्टर खुद बाहर आए और स्थिति को संभाला, जिसके बाद उन्होंने महिलाओं को दोषी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बच्चों को उठाने की धमकी दे रही कंपनियां
अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बताया कि शहर में संचालित चिटफंड कंपनियों ने पहले तो उन्हें स्व सहायता समूह गठित करने के लिए राशि उपलब्ध करवाई. लेकिन इसके बाद वो उन पर 20 % से अधिक ब्याज देने के लिए दबाव बनाने लगे.
वसूली नहीं करने पर कंपनियों ने महिलाओं को उनके बच्चे उठाने की धमकी भी दी, जिस वजह से सभी दहशत में हैं. इसी वजह से हजारों की तादाद में महिलाएं खुद को चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची.
पूनम पुरोहित