Breaking News

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी ने दतिया जिले में झंडिया से रेडा तक 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाली डामरीकृत सड़क का आज शिलान्यास किया।

जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले में झंडिया से रेडा तक 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाली डामरीकृत सड़क का आज शिलान्यास किया। इस सड़क के बन जाने से ग्राम रेड़ा से अन्य ग्रामों में आने-जाने की सुविधा मिलेगी।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत-संकल्पित है। एक रूपये किलो गेंहूँ चावल, नमक के अलावा विद्यार्थियों को विभिन्न तरह की छात्रवृत्ति, नि:शुल्क गणवेश और साईकिलें प्रदान की जाती हैं। ग्रामों के विकास के लिए गाँवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। जहाँ सड़कें पाँच साल से अधिक पुरानी हो गई हैं, वहाँ नई सडकें बनाई जा रही हैं। गाँव, गरीब और किसान का कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री ने ग्रामीणजन की समस्याएँ सुनी!
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले में सड़क डामरीकरण का भूमि-पूजन किया।#$39852

Check Also

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से की कठोर अपील, बैराड में पानी की समस्या पर जताई चिंता

🔊 Listen to this शिवपुरी पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से क्षेत्र की …