शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के लिये 19 नवम्बर को होने वाले मतदान में 18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगें। दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को लेकर की जा रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।
शहडोल लोकसभा सीट के लिये शहडोल, अनूपपुर, उमरिया तथा कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 16 लाख 787 मतदाता वोट डालेंगें। इनमें पुरुष 8 लाख 25 हजार 873 और महिला मतदाता 7 लाख 74 हजार 889 है। थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 25 तथा सर्विस वोटर 400 है।
नेपानगर
अनुसूचित जनजाति बहुल नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 30 हजार 420 है। इनमें पुरुष एक लाख 18 हजार 659, महिला एक लाख 11 हजार 744 तथा थर्ड जेंडर 17 मतदाता है। नेपानगर क्षेत्र में सर्विस वोटर 106