Breaking News

शहडोल में 16 लाख से अधिक और नेपानगर में सवा दो लाख से ज्यादा मतदाता

शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के लिये 19 नवम्बर को होने वाले मतदान में 18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगें। दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को लेकर की जा रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।evm2 20161111 17729 11 11 2016
शहडोल लोकसभा सीट के लिये शहडोल, अनूपपुर, उमरिया तथा कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 16 लाख 787 मतदाता वोट डालेंगें। इनमें पुरुष 8 लाख 25 हजार 873 और महिला मतदाता 7 लाख 74 हजार 889 है। थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 25 तथा सर्विस वोटर 400 है।
नेपानगर
अनुसूचित जनजाति बहुल नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 30 हजार 420 है। इनमें पुरुष एक लाख 18 हजार 659, महिला एक लाख 11 हजार 744 तथा थर्ड जेंडर 17 मतदाता है। नेपानगर क्षेत्र में सर्विस वोटर 106 

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …