Breaking News

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुँचे पीताम्बरा की नगरी दतिया

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार सुबह पीताम्बरा पीठ में मां बगलामुखी के दर्शमौजून और पूजन करने पहुंचे। इस दौरान वहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जनसंपर्क एवं जलसंसाधन केविनेट  मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद  रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जनसंपर्क एवं जलसंसाधन केविनेट  मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने अमित शाह और राजनाथ सिंह जी की अगवानी की दतिया की भूमि पर दतिया कर्येकर्ताओ ने दोनों ही राज नेताओ का भव्य स्वागत किया चूँकि यू.पी में भारतीय जनता पार्टी चुनाव का आगाज करने जा रही है इसी क्रम में दोनों राजनेताओ ने माँ पीताम्बरा का आशीर्वाद  ले कर झांसी के लिए प्रस्थान किया  गत  इसके बाद गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर झांसी में आयोजित पार्टी की परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेने के लिए झांसी रवाना हो गए। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोनों राज नेता दतिया हवाई पट्टी से  पीताम्बरा दर्शन के बाद सड़क मार्ग से झांसी रवाना हुए 
माना जाता है कि मां बगलामुखी के दर्शन और पूजन से भक्त की मनोकामना पूरी होती है और उसे राजसत्ता का सुख मिलता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और सीएम शिवराज सिंह, दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की भी इस मंदिर से आस्था जुड़ी रही है।


Check Also

शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से परेशान 16 वर्षीय बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से …