Breaking News

राजनीति/ प्रदेश में ढाई सीएम की सरकार, एक ट्रांसफर करा रहा दूसरा निरस्त: शिवराज सिंह

संसदीय क्षेत्र के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के सम्मेलन

कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब

रायसेन/मंडीदीप।  प्रदेश में कांग्रेस की ढाई सीएम की सरकार चल रही है, इसमें एक सीएम है, एक सुपर सीएम है और एक सुपर-सुपर सीएम है। सरकार के हालात ऐसे हो गए हैं कि एक अधिकारी कर्मचारी का ट्रांसफर करता है, तो दूसरा उसे निरस्त करा रहा है। यह बात शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडीदीप में आयोजित विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के भाजपा बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन को सं‍बोधित करते हुए कही। 
 
शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की फसलों पर ओले पढ़ रहे हैं, पाला पड़ रहा है, किसान परेशान है, लेकिन मुख्यमंत्री सरकार के मंत्री और विधायकों को किसानों की सुध लेने की फुर्सत नहीं है। कार्यक्रम को इससे पूर्व प्रदेश सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में सिलवानी से विधायक रामपाल सिंह, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, करण सिंह वर्मा सहित विदिशा संसदीय क्षेत्र के भाजपा विधायकों ने सं‍बोधित किया। कार्यक्रम में आठों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल कार्यकर्ता एवं पालक संयोजक मौजूद रहे। 
 
अब तक एक किसान का कर्ज नहीं हुआ माफ : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले किसानों को 2 लाख रुपए कर्ज माफ करने की लुभावनी घोषणा की और अब तीन महीने हो चुके हैं। सरकार ने किसानों को छलते हुए लाल, पीले तीन फार्म दिए और अब कह रहे हैं इसे नहीं मिलेगा, उसे नहीं मिलेगा। मैं प्रदेश में जहां भी जाता हूं, वहां किसान खुद को पूरी तरह से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में सरकार की वादा खिलाफी, किसान, मजदूर और गरीबों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी। 
प्रदेश में अपराधियों का राज : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से अपराधियों का हौसला बढ़ गया है, उनकी सरकार के दौरान जो अपराधी माद में छुप कर बैठ गए थे, कांग्रेस की सरकार आते ही सक्रिय हो गए हैं। प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर दंगे हो रहे हैं मासूम बच्चों का अपहरण हो रहा है एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं और पूरी सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। 

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …