Breaking News

म.प्र केबीनेट स्वास्थ मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह जी का शिवपुरी कार्येक्रम

मध्य प्रदेश केबीनेट स्वास्थ मंत्री  और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह जी 1 नवम्बर 2016 को शिवपुरी में आयोजित मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्येक्रम में शिरकत करेगे मध्ये प्रदेश  शासन ने मध्ये प्रदेश के स्थापना दिवस  1 नवम्बर 2016 को मध्य प्रदेश  दिवस के  रूप में  बनाने का निर्णय किया है जिसमे जिला स्तर मुख्य समारोह का आयोजन  प्रातः 10;30 बजे आयोजित किया जाएगा कार्येक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि दुआरा ध्वजा रोहण  किया  जाएगा तत्पश्चात राष्ट्र गान के बाद  मुख्य मंत्री  के संदेश का बाचन किया जाएगा  इसके बाद उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के   विकाश एवं समृद्धि के लिए द्रण प्रतिज्ञ  संकल्प दिलाया  जाएगा  

!Image result for rustam singh minister

Check Also

अग्रसेन विकास परिषद समिति जिला शिवपुरी द्वारा किया गया वृक्षारोपण

🔊 Listen to this अग्रसेन विकास परिषद समिति जिला शिवपुरी द्वारा किया गया वृक्षारोपण अध्यक्ष …