भोपाल -कोटरा सुल्तानाबाद स्थित आयकर कॉलोनी में मां पीताम्बरा बगलामुखी मंदिर से शुक्रवार तड़के बेशकीमती रत्न लगा माता का लाखों रुपए का मुकुट चोरी हो गया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। शिकायत पर कमला नगर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
टीटी नगर सीएसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि आयकर कॉलोनी में महंत रवींद्रदास महाराज का आश्रम है। आश्रम परिसर में ही प्राचीन मां पीताम्बरा बगलामुखी मंदिर है। शुक्रवार तड़के बदमाशों ने माता का रत्न लगा लाखों रुपए कीमत का मुकुट चोरी कर लिया। बदमाशों ने मंदिर के दो दरवाजों पर लगे ताले की कुंडी रॉड से तोड़ी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिर भी किसी को भनक तक नहीं लगी।
मौके पर पहुंची टीम को पूछताछ में पता चला कि मंदिर के सामने ही कमरे में पुजारी यशोदा राधे रहते हैं। वारदात से पहले बदमाशों ने उनके कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी थी। वे जब सुबह उठे तो उनको कुंडी लगी मिली। वे कमरे के पीछे के दरवाजे से बाहर आए। वे मंदिर पहुंचे तब चोरी का पता चला। महंत रविंद्रदास जी महाराज ने बताया कि चोर मुकुट चोरी करने के बाद तत्काल भाग गए थे। जबकि वहां सोने के और भी आभूषण भी रखे थे। इस संबंध में एएसपी जोन-1 राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि सीसीटीवी से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
चोरी से पहले की गई मंदिर की रैकी
सीएसपी भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में बदमाशों के कोई भी फिंगरप्रिंट आदि नहीं मिले हैं। हालांकि मंदिर के दरवाजे की कुंडी तोड़ने के लिए स्टोर रूम में रखी लोहे की रॉड का उपयोग किया गया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी में दो लोग नकाब पहने जरूर नजर आ रहे हैं। बदमाश मुकुट चोरी कर तत्काल वहां से निकल गए। इससे पता चलता है कि पूरी वारदात को रैकी करने के बाद अंजाम दिया गया। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
सीसीटीवी में छेड़छाड़ की आशंका
मंदिर परिसर में छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी की फुटेज लेने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। सीसीटीवी में छेड़छाड़ होने की भी पुलिस ने आशंका जताई है। हालांकि सीसीटीवी को चलाने या देखने के लिए कोड का इस्तेमाल होता है। जो चुनिंदा लोगों के पास ही है। पुलिस के हाथ जो फुटेज लगे हैं, वह किसी काम के नजर नहीं आ रहे हैं। आरोपी उसमें नकाब पहने नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान होना मुश्किल लग रही है।
पूनम पुरोहित