Breaking News

सीईओ आरएल ओझा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

अशोकनगर – ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने जनपद के सीईओ आरएल ओझा 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। सीईओ ने अध्यक्ष पति और जनपद सदस्य प्रतापभा सिंह यादव से पैसे की मांग की थी। जनपद सदस्य ने बताया कि अशोकनगर जनपद को परफॉरमेंस की एक करोड़ रुपए राशि का आवंटन मिला था। सामान्य सभा में नौ जनपद सदस्यों के कार्यक्षेत्र की नौ ग्राम पंचायतों को साढ़े तीन-तीन लाख को राशि देने का इस बैठक में निर्णय हुआ था।
जिसे लेकर सीईओ ने 50 हजार रुपए मांगे थे। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी 20 अक्टूबर को की गई थी। गुरुवार सुबह नौ बजे जैसे ही जनपद सदस्य 50 हजार रुपए सीईओ को देने पहुंचे लोकायुक्त पुलिस ने टीम ने सीईओ को रिश्वत लेते पकड़ लिया। को 
janpad ceo taking bribe 20161027 143637 27 10 2016

Check Also

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से की कठोर अपील, बैराड में पानी की समस्या पर जताई चिंता

🔊 Listen to this शिवपुरी पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से क्षेत्र की …