अब मध्य प्रदेश में नवीन रेल लाइनो के जरिए विकास की नई इबारत लिखी जाएगी – जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा
जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में नवीन रेल लाइनों के कार्य की शुरूआत को विकास की एक नई शुरूआत माना है। मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि नई रेल लाइनें विकास की इबारत लिखेंगी।
आज केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ललितपुर, खजुराहो रेल लाईन के शुभारंभ और रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन के शिलान्यास को ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि सिंगरौली का प्रदेश और देश की राजधानी से रेल द्वारा जुड़ना इस क्षेत्र के विकास के लिए विशेष महत्व की बात है। विशेषकर रीवा संभाग और सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र को इसका विशेष लाभ मिलेगा। महाकौशल क्षेत्र में भी आज नई रेल सुविधाएँ प्रारंभ हुई हैं। विशेष रूप से जबलपुर में नये ब्राड गेज सेक्शन और जबलपुर सुकरी मंगला ट्रेन सर्विस का शुभारंभ बहुत महत्व रखता है। मंत्री डॉ.मिश्रा ने नई रेल सुविधाओं से लाभान्वित होने वाले नागरिकों को बधाई भी दी है।