लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आशा निकेतन अस्पताल, अरेरा कॉलोनी में आज डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शांति इंटीग्रेटेड नेशनल डायलिसिस की संचालिका श्रीमति उमा प्रेमन, प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर एलिस अब्राहम, पदमश्री डॉ. टी.ए. मेनन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कई बार किडनी रोग के लक्षण परिलक्षित नहीं होते हैं। ऐसे में रोग की जानकारी बहुत देर बाद मिल पाती है। उन्होंने पचास प्रतिशत कम दरों पर डायलिसिस सेवा उपलब्ध करवाने पर अस्पताल प्रबंधन की सराहना की