
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कई बार सदन के अन्दर जमकर नारेबाजी की. वहीं सदन के बाहर भी बीजेपी नेताओं ने जमकर नारेबाजी हुई. विपक्ष के नेताओं ने इस दौरान जमकर नारे लगाए.गुरूवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का अंतिम दिन था. इस दौरान सदन के अंदर कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नारेबाजी हुई. बीजेपी नेताओं ने कर्जमाफी को धोखा बताया है. वहीं सदन के अंदर सीएम के दावोस दौरे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप के दौर चले.बीजेपी की ओर नरोत्तम मिश्रा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारा मुख्यमंत्री ओला पाले के समय किसान की खेत के मेड पर रहा. उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगपति को उद्योग लगाने नही बल्कि चुनाव का चंदा लेने के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि हमने किसान की आंखों मे आंसू नही आने दिए थे.
नरोत्तम मिश्रा और मंत्री गोविंद सिंह के बीच इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हो गई. नरोत्तम ने कहा कि किसान का पैसा जिसने खाया हो उस पर कार्रवाई करो, हम आपके साथ हैं. वहीं बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने भी किसानों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जो किसान टमाटर पाकिस्तान नहीं भेज रहे, सरकार उनकी सहायता करे.इसके अलावा सिसोदिया ने पबजी बैन करने का मामला भी विधानसभा में उठाया. इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि पबजी गैम से स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. और बच्चों का आधुनिक हथियारों से परिचय हो रहा है. और उनमें नकारात्मकता का भाव उत्पन्न हो रहा है. इसके बाद गृह मंत्री बाला बच्चन ने मामले पर जवाब देते हुए कहा कि गेम को लेकर जानकारी मंगाई गई है. जल्द ही एमपी में गेम को बैन करने का निर्णय लिया जाएगा.
		म.प्र विपक्ष का हंगामा, कर्जमाफी को बताया धोखा
गुरूवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का अंतिम दिन था. इस दौरान सदन के अंदर कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नारेबाजी हुई
Manthan News Just another WordPress site