Breaking News

इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विदेशों के मंत्री राजदूत और 500 प्रतिनिधि आने की सम्भावना

 उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी तैयारियां आयोजन की गरिमा के अनुरूप निर्धारित समय-सीमा में पूरी की जाये।
उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं की बेहतर ब्रााण्डिग की जाये। मध्यप्रदेश की ब्रााण्डिग में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाये। इस वर्ष के समिट में विदेशों के मंत्रियों, राजदूतों सहित 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। आयोजन में कुल 3 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे।
मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान, ट्रायफेक के एमडी डी.पी.आहूजा, इंदौर संभागायुक्त संजय दुबे, कलेक्टर पी.नरहरि, डीआईजी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में श्री शुक्ल ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ब्रााडिंग ईवेंट है। निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को एक बेहतर संभावना वाले प्रदेश के रूप में स्थापित किया जाना है। इस आयोजन के माध्यम से मध्यप्रदेश की बेहतर ब्रााडिंग करना होगी। इस आयोजन को मार्केटिंग का बढ़िया माध्यम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार के आयोजन में मेक इन इंडिया पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।

 इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विदेशों के मंत्री राजदूत और 500 प्रतिनिधि आने की सम्भावना 

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …