वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि शहरी क्षेत्र सर्वसुविधायुक्त हो सके इसके लिये राज्य सरकार ने अधोसंरचना के काम को प्राथमिकता में रखा है। अब तेजी से शहरी क्षेत्र में प्लान के अनुसार सड़कें बनवायी जा रही हैं। वित्त मंत्री श्री मलैया आज दमोह स्थित कृषि उपज मंडी समिति द्वारा मोरगंज गल्ला मंडी में करीब 4 करोड़ से बनने वाली 68 दुकान का भूमि-पूजन कर रहे थे। मंडी प्रांगण में 13.19 एकड़ में स्व-वित्तीय योजना में 48 बड़ी और 20 छोटी दुकानें बनायी जा रही हैं।
श्री मलैया ने कहा कि दमोह की कृषि उपज मंडी को आधुनिक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दमोह शहर का उचित तरीके से विकास हो, इसके लिये बिना भेदभाव के शहर के अतिक्रमण हटाये गये हैं। शहर में आकर्षक होटल और रेस्टोरेंट भी बनाये जायेंगे। इसके लिये भी प्लानिंग की जा रही है। इस कार्य पर करीब 6 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी।
Manthan News Just another WordPress site
