Breaking News

कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति में शामिल ना होने वाले सदस्यों को नोटिस जारी

 भोपाल कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति में शामिल  न होना  सदस्यों को मंहगा पड़ सकता है, पार्टी अब इन्हें नोटिस जारी देने के मन बना रही है साथ हीपूरा मामला अब दिल्ली दरबार में पहुंच गया है। इस पर पार्टी आलाकमान ने भी नाराजगी जाहिर   की है। फिलहाथ पार्टी कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नोटिस जारी नहीं करेगी। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव को बैठक में शामिल न होने के बारे में बता दिया था कमलनाथ विदेश में होने के कारण बैठक में नहीं आ पाये थे, वही कारण सिंधिया ने ग्वालियर में राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के कारण से बैठक  में उपस्थिति पर असमर्थता बताई थी। वहीं दिग्विजय सिंह दिल्ली में पार्टी कार्यक्रमों में व्यस्त थे। 

कार्यसमिति में गैहाजिर पदाधिकारियों की लिस्ट बन रही
पीसीसी के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कार्यसमिति के 175 सदस्यों में से 120 से 125 पदाधिकारी शामिल हुए थे। पार्टी ऐसे पदाधिकारियों की सूची तैयार कर रही है जो बैठक में उपस्थित नहीं हुए प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव ने कहा है कि बैठक में गैरहाजिर रहने वाले सदस्यों को नोटिस जारी किया जाये। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है। 
बयान से पलटे गोविंद सिंह
कंग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ  बयान देने वाले गोविंद सिंह शनिवार को बयान से पलट गये और बैकफट की स्थिति में आ गये है। सिंह ने कहा कि मैने तो ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की थी जिससे किसी का अपमान हो, लेकिन मेरे शब्दों का गलत अर्थ लगाया गया है। उन्होंने  यह भी कहा है कि यदि पार्टी कहेगी तो मैं सिंधिया के साथ मंच पर आने को तैयार हूं । 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …