Breaking News

भोपाल बुलाकर कलेक्टर्स और कमिश्नर्स की क्लास लेंगे शिवराज

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान 18-19 अक्टूबर को भोपाल में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं।
इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री सभी ज़िलों के कलेक्टर और कमिश्नर से उनके रिपोर्ट कार्ड पर बात करेंगे। ये बैठक नर्मदा भवन में आयोजित की जाएगी। 
इस कॉन्फ्रेंस में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लागू करने को लेकर भी कलेक्टरों से बात की जाएगी। इसके पहले राज्य सरकार ने दिसंबर 2013 में नर्मदा भवन में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। अब तीन साल बाद सरकार एक बार फिर कलेक्टर-कमिश्नरों के साथ कई मुद्दों पर बात करेगी।
ताकि प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर कामों का आंकलन किया जा सके। मुख्यमंत्री इस दौरान कलेक्टर और कमिश्नरों से सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में रिपोर्ट मांगेंगे। और जानने की कोशिश करेंगे की इसमें कहां तक प्रगति हुई है।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …