मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान 18-19 अक्टूबर को भोपाल में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं।
इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री सभी ज़िलों के कलेक्टर और कमिश्नर से उनके रिपोर्ट कार्ड पर बात करेंगे। ये बैठक नर्मदा भवन में आयोजित की जाएगी।
इस कॉन्फ्रेंस में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लागू करने को लेकर भी कलेक्टरों से बात की जाएगी। इसके पहले राज्य सरकार ने दिसंबर 2013 में नर्मदा भवन में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। अब तीन साल बाद सरकार एक बार फिर कलेक्टर-कमिश्नरों के साथ कई मुद्दों पर बात करेगी।
Manthan News Just another WordPress site
