मंदसौर गोलीकांड और पौधरोपण पर बवाल
बाला बच्चन : अभी क्लीनचिट नहीं दी
मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि विधानसभा के जवाब में कहीं भी क्लीनचिट नहीं दी है। न्यायिक जांच आयोग के प्रतिवेदन का परीक्षण किया जा रहा है। इसमें जरूरत पड़ी तो हम उच्चस्तरीय जांच भी कराएंगे। दिग्विजय सिंह के ऐतराज पर बच्चन ने कहा कि उनसे बात हुई है। कांग्रेस ने ही यह मुद्दा उठाया था, इसलिए गोलीकांड से लेकर सदन के जवाब तक स्पष्ट है कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी।
उमंग सिंगार : दो तरीकों से कराएंगे जांच
वन मंत्री उमंग सिंगार ने मीडिया से कहा कि पौधरोपण की सैटेलाइट इमेज व भौतिक सत्यापन से जांच की जा रही है। जांच का जिम्मा 600 वन अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपा है। हाल ही में वन बल प्रमुख जेके मोहंती को निर्देश दिए हैं कि वे सीसीएमफ और डीएफओ की निगरानी में जांच करवाकर एक माह में रिपोर्ट दें। दिग्विजय के ऐतराज के सवाल पर उमंग ने कहा कि वे चाहें तो आकर हमारे साथ जांच कर सकते हैं। अभी तो जांच ही हो रही है। कौन दोषी है और क्या हुआ है? यह तो जांच की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
– कमलनाथ ने ये लिखा
कमलनाथ ने इस मामले में शाम को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- हम न मंदसौर में किसान भाइयों पर हुए गोलीकांड के दोषियों को बख्शेंगे, न पौधरोपण घोटाले के दोषियों को छोड़ेंगे। न ही सिहंस्थ में हुई आर्थिक अनियमितताओं के दोषियों को छोड़ेंगे। चाहे पीडि़त किसान भाइयों को न्याय दिलवाना हो या घोटाला करने वालों को सजा दिलवाना, यह हमारा संकल्प है।
– ये था ऐतराज
दिग्विजय ने सरकार के जवाब पर मंगलवार को ऐतराज जताया। उन्होंने कहा था कि सरकार मंदसौर गोलीकांड मामले में इस तरह क्लीनचिट कैसे दे सकती है। दरअसल, गृह मंत्री ने लिखित जवाब दिया था कि मंदसौर गोलीकांड में आत्मरक्षा के लिए फायरिंग हुई, जिसमें विधिक प्रक्रिया का पूरा पालन किया गया था।
– स्पीकर को सौंपी थी रिपोर्ट
सिंहस्थ घोटाले पर भी मंगलवार को नया मोड आ गया। गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की जांच समिति ने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा को जांच रिपोर्ट दी थी। उस रिपोर्ट में सिंहस्थ में घोटालों का उल्लेख था। दरअसल, नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री जयवद्र्धन सिंह ने सोमवार को जवाब दिया है कि सिंहस्थ घोटाले पर कोई रिपोर्ट सरकार के पास नहीं है।
– सिंधिया ने भी लिखा- किसी को बख्शेंगे नहीं
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है और रहेगी। सिंहस्थ में हुए घोटालों पर हम कार्रवाई करेंगे। दोषियों को सजा मिलेगी। जनता की कड़ी मेहनत का पैसा ऐसे कोई नहीं लूट सकता। मंदसौर गोलीकांड में किसानों के साथ जो अन्याय हुआ, वो अत्यंत शर्मनाक था। हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे किसान भाइयों को न्याय मिले और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो। मैंने तब भी अपने अन्नदाताओं के संग उनकी लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी थी। आज भी उनके साथ खड़ा हूं।