राज्य सरकार ने झुग्गियों की रजिस्ट्री के साथ झुग्गीवासियों को उसका हक देने की कवायद शुरु कर दी है

लोकसभा चुनाव से पहले कमल नाथ सरकार झुग्गियों में रहने वालों को खुश करने के प्लान में है. राज्य सरकार ने झुग्गियों की रजिस्ट्री के साथ झुग्गीवासियों को उसका हक देने की कवायद शुरु कर दी है. इसके लिए राज्य सरकार झुग्गियों की रजिस्ट्री के साथ ही उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए देगी.राज्य सरकार ने झुग्गियों का डाटा जुटाने के लिए सर्वे के निर्देश जारी कर दिए हैं. विधि मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में झुग्गियों की रजिस्ट्री कर उसका हक उन्हें देने का वायदा किया था, जिसे पूरा करने की दिशा में अब कवायद की जा रही है. और जल्द ही झुग्गियों के रजिस्ट्री का अधिकार झुग्गीवासी को मिल सकेगा.वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. झुग्गियों की रजिस्ट्री पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस से आसमान के तारे तोड़कर लाने का कहो तो वो भी ला देगें. सिर्फ झुग्गियों का सर्वे ही तो कराना है. उन्होंने कहा कि चुनाव को सामने देखकर कांग्रेस हवाहवाई बातें करने में लगी है
Manthan News Just another WordPress site